जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा गुमला : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा मेरा घर संगम कार्यक्रम के तहत विभिन्न राज्यों से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और घाघरा के स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर साफ – सफाई अभियान चलाया । इस दौरान शाहिद देवनारायण भगत प्रतिमा स्थल के करीब 100 मीटर के रेडियस में मीना से जमा कचरे की साफ सफाई किया गया । कार्यक्रम की मेजबानी स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित राजस्थान कांग्रेस कमिटी की प्रदेश महिला सचिव डॉक्टर मीनाक्षी शेट्टी ने कहा कि मेरा घर संगम कार्यक्रम के तहत 5 दिवस दिवसीय कार्यक्रम गुमला जिले में चलेगी । जिसमें सर्वोदय विचारधारा को बढ़ाने का काम किया जा रहा है । साथ ही यहां की संस्कृति एवं समस्याओं को समझने का प्रयास किया जा रहा है । इसके लिए विभिन्न राज्यों से 12 प्रतिभागी आए हुए हैं । जो यहां की विभिन्न समुदायों से मिलकर उनके विचारधारा को समझने का प्रयास करेगी । मौके पर राजस्थान से डॉक्टर मीनाक्षी, महाराष्ट्र से अजीत, मध्य प्रदेश से मनीष गौसर, सुषमा, प्रेम सिंह गुज्जर, गौरव राय, तमिलनाडु से चित्र और अरुण राय सहित घाघरा के स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता बॉबी भगत, प्रखंड अध्यक्ष अरुण पांडे, मानव कल्याणकारी विकास संस्थान के सचिव अनिरुद्ध चौबे, समीर भगत, भोला कुमार, सहित अन्य कई लोग शामिल थे ।




