अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम का स्थापना दिवस सह वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो
घाघरा प्रखंड के नवडीहा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल परिषर में गुरुवार को अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम का स्थापना दिवस सह वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की शुरूवात बाला साहेब देश पांडेय सहित अन्य महापुरूषों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।मौके पर बिरसा छात्रावास नवडीहा के छात्र छात्राओं ने डंबल योग,शारीरिक योग, विभिन्न प्रकार के आसन्न, कराटे, एकल गीत,नागपुरी गीत सहित सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया।मौके पर वनवासी कल्याण आश्रम के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विनोद उपाध्यक्ष ने वनवासी कल्याण आश्रम के उद्देश्यों को गिनाते हुए बताया कि जनजातियों के उत्थान, उनकी संस्कृति एवं उनकी पहचान,उन्हें शिक्षित करने एवं उनके संवर्धन को लेकर झारखंड में 108 विद्यालय संचालित है।वनवासी कल्याण आश्रम की शुरुवात जशपुर में बाला साहेब देश पांडेय द्वारा की गई।पूरे देश में 53 हजार गॉव में वनवासी कल्याण आश्रम संचालित है। उन्होंने बताया कि इसके द्वारा 1969 से लोहरदगा में अस्पताल संचालित हो रहा है।इस अवसर पर धनीराम भगत,योगेंद्र भगत, हरिलाल उरांव,दिलीप श्रीवास्तव, संतोष मणि मिश्रा,देवव्रत सिंह,अनिल यादव ,राजकुमार उरांव,सहित काफी संख्या में अभिभावक एवं स्कूली बच्चे शामिल थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool