जागता झारखंड: बिनोद कुमार चतरा जिला ब्यूरो
चतरा: कुन्दा के मदारपुर के डीलर प्रतापपुर निवासी सुबोध कुमार पिता राजेन्द्र प्रसाद शौण्डिक को बिते रविवार को देर संध्या में घर प्रतापपुर आने क्रम में कुन्दा रोड़(भंगिया मोड़) के पास से अपराधियो ने अगवाह कर लिया।अगवाह करने के बाद अपराधियो से उसे सुबोध के साथ मारपीट कर एक लाख रूपये परिजनो से मांग किया।जिसके बाद परिजनो ने एक लाख रूपये अपराधी के बताये स्थान पर रख दिया।पैसे लेने के बाद डीलर को घायल अवस्था में जंगल में छोड़ दिया।परिजनो को खोजने पर सोमवार की सुबह बलवादोहर जंगल से घायल अवस्था में मिला। इस संबंध में भुक्तभोगी डीलर सुबोध कुमार ने बताया की रविवार की संध्या में कुन्दा मदारपुर गांव से राशन बांटकर बाईक से अपने घर प्रतापपुर वापस आ रहे थे इस दौरान बीच रास्ते में भंगिया मोड़ के पास से मुख पर गम्छा बांधे तीन अपराधी जंगल से अचानक निकले और बाईक रोककर मुझे पकड़ लिया।अगवाह करने के बाद मेरा मोबाईल छीन कर मारपीट करने लगा।मोबाईल से नम्बर निकालकर परिजनो के पास फोन कर एक लाख रूपये लेवी की मांग किया और कहा की पुलिस को बताया की इसको जान मार देगे।जिसके बाद परिजनो ने पैसा लेकर बताये गये स्थान पर पहूंचा तथा पैसा रख दिया।