अज्ञात बाइक चालक ने फेरीवाला को मारा ठोकर नारायणपुर में इलाज के बाद धनबाद रेफर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता शहादत अली* नारायणपुर

जामताड़ा मुख सड़क मार्ग पर पड़ने वाले खारकोकुंडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति का पहचान आसनसोल जिले के कुल्टी थाना क्षेत्र निवासी इसराइल अंसारी 64 वर्षीय के रूप में हुई है वह वर्तमान में नारायणपुर थाना क्षेत्र के ठेकबहियार गांव में पत्नी व बच्चे के साथ रहकर कपड़ा फेरी का काम करते हैं। घटना शुक्रवार करीब 10:00 बजे दिन की बताई जा रही है।रोज की तरह आज भी वह कपड़ा फेरी के लिए अपने घर से निकले थे। इस बीच गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य सड़क मार्ग पर पड़ने वाले नारायणपुर थाना क्षेत्र के खरकोकुंडी के समीप पहुंचने पर बताया जा रहा है जामताड़ा की ओर से तेज गति में आ रहे एक अज्ञात बाइक चालक ने उन्हें जोरदार ठोकर मार कर फरार हो गया। ठोकर लगते ही इसराइल अंसारी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। ग्रामीणों ने उसे दिखा और 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे सीएचसी नारायणपुर भेज कर भर्ती कराया।जहां मौजूद डॉक्टर अर्णव चक्रवर्ती ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार किया। बाया पैर में गंभीर चोट की वजह से चिकित्साको ने  इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति के परिजनों ने 108 एम्बुलेंस से उसे धनबाद ले गए। मौके पर चिकित्साको के अलावे स्वास्थ कर्मी एवं ग्रामीण मौजूद थे।
Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool