अनुमंडलीय अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था होंगी दुरुस्त , क्षेत्र के लोगों को मिलेगा स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ – विधायक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता उधवा

राजमहल विधानसभा के माननीय विधायक  एमटी राजा जी क्षेत्र पहुंचते ही शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर मरीज को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त किए. अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू ने अस्पताल में विधायक जी का स्वागत किए. विधायक जी ने अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक से स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त करने के लिए मैनपॉवर एवं संसाधन से संबंधित जानकारी प्राप्त किए. अनुमंडलीय अस्पताल में मुख्य रूप से प्रसव एवं सर्जरी प्रसव सहित नवजात बच्चों के स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चर्चाएं हुई. विधायक जी ने कहें कि जिला स्तर से जो भी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी उसे तत्काल कराया जाएगा साथ ही राज्य स्तर से प्राप्त होने वाली सुविधाओं को माननीय मुख्यमंत्री के संज्ञान में देकर जल्द ही अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा. इसके अलावे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उधवा, तीनपहाड़, फुदकीपूर एवं प्रायमरी हेल्थ सेंटर राधानगर व स्वास्थ्य उप केंद्र मंगलहाट को भी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से दुरुस्त किया जाएगा ताकि क्षेत्र के मरीज अपने-अपने क्षेत्र में ही स्वास्थ्य लाभ से लाभान्वित हो सके. बंद पड़े अल्ट्रासाउंड मशीन को अविलंब चालू करने एवं वैकल्पिक व्यवस्था में मशीन रखने का भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. प्रभारी उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया कि जल्द ही अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित करें. मरीज वार्ड, ड्रेसिंग रूम, ओपीडी, इमरजेंसी आदि का भी जायजा लिए,
निबंधन कार्यालय के नए भवन का होगा निर्माण.
विधायक जी  अवर निबंधन कार्यालय राजमहल पहुंच कर कार्यालय के कर्मचारियों से क्रेता एवं विक्रेताओं को मिलने वाली सुविधाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त किए. उन्होंने कहा कि भवन की समस्या की जानकारी प्राप्त हुई है जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री के संज्ञान में देकर भवन का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही दियारा क्षेत्र के जमीन की खरीद बिक्री को जल्द चालू करने की दिशा में पहल होगी,
शहर के व्यवसायी से मिले विधायक जी
विधायक जी अनुमंडलीय अस्पताल के मुख्य द्वार से मलखा बाबा स्थान तक बैठे व्यवसायी एवं फुटपाथ दुकानदारों से मिले. आमजन के साथ चाय दुकान में बैठकर चाय पीते हुए शहर के विकास पर एवं व्यवसाय को  बढ़ावा देने पर चर्चा की गई. व्यवसायियों ने भी अपने-अपने स्तर से व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए अपनी बातों को रखा जिस पर विधायक जी ने सकारात्मक आश्वासन दिए हैं,
कटावनिरोधी कार्य के लिए विभागीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक.
विधायक जी के निजी कार्यालय में गंगा पंप नहर साहिबगंज प्रमंडल के अभियंताओं के साथ एक बैठक की गई. गंगा पंप नहर के अभियंताओं ने राजमहल एवं उधवा प्रखंड क्षेत्र में कटावग्रस्त इलाके का भ्रमण कर वस्तु स्थिति से विधायक जी को अवगत कराए हैं. 11 संभावित स्थलों का चयन किया गया है जहां कटावनिरोधी कार्य किए जाएंगे. विधायक जी ने विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए की सभी कटावग्रस्त इलाके में कटाव निरोधी कार्य होना है . जल्द विभागीय प्रक्रिया पूर्णकरें.
मौके पर उसतति थे, झामुमो नेता मो मारूफ उर्फ गुड्डू, एकरामुल शेख, घीसू शेख,राजकुमार सिंह, केशव सिंह, अब्दुल कादिर, गंगा पंप नहर साहिबगंज प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार सोरेन, सहायक अभियंता डेनिस मरांडी, कनीय  अभियंता बालेश्वर मुर्मू, नंदकिशोर मंडल, मधुकर श्याम सहित अन्य मौजूद थे.
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool