जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
विगत दिनो लोहरदगा मे भरी वर्षा के कारण अधिकतम नदिया उफान पर थी कही कही तो पूल के उपर से पानी तेज गति से बह रहा था। प्रशासन द्वारा एडवाईजरी जारी कर लोगो से सावधानी बरतने का अपील किया गया था उसी दिन बरही एव केन्द्रीय विद्यालय के बीच पूल के काफी उपर से पानी बह रहा था और एक मोटरसाईकल सवार पुल पार करने की कोशीश मे अपनी बाईक के साथ बहने लगा ।सूचना मिलते ही भंडरा प्रखंड के ताज अंसारी फिरोज अंसारी शकील अंसारी आफताब अंसारी रस्सी की व्यवस्था कर पुल के पास पहुंचे उन्होंने अपने कमर में रस्सी बांधकर अपनी जान को जोखीम में डालकर उस व्यक्ति को बहने से बचाया ।अपनी जान की बाजी लगाकर दूसरों की जिंदगी बचाने वाले उन बाजीगरी को सम्मानित करने के लिए माननीय सांसद सुखदेव भगत जी के आवास में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह उड़ीसा के प्रभारी अभिनव सिद्धार्थ भगत के द्वारा साल ओड़ाकर और माला पहनकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर अभिनव सिद्धार्थ ने कहा कि आप लोगों की बहादुरी और साहस पर हम सभी लोगरदगा वासियो को गर्व है आपलोगो ने मानवता का परिचय देकर मिशालकायम किया है आपने जो इंसानियत का काम किया आप प्रेरणा के स्रोत है देखा जाए तो असल हीरो आप ही हो ।लोहरदगा जिला सांसद प्रतिनिधि साजीद अहमद ने कहा कि आप लोगों ने जो बहादुरी का मिसाल कायम किया आप जैसे युवाओं की जरूरत आज देश को है जिला प्रशासन को चाहिए कि 15 अगस्त के दिन इन वीरो को भी सम्मानित किया जाय ।इस अवसर पर सदर प्रखंड सांसद प्रतिनिधि मनोज सोन तिर्की स्वास्थ्य प्रतिनिधि सोनू कुरैशी सड़क सुरक्षा सदस्य मनोज भगत युवा कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष गुलाम जिलानी युवा कांग्रेस विधानसभा आजाद अंसारी सुरेंद्र लोहारा संदीप उरांव कुलदीप उरांव अमित उरांव सलमान अंसारी मुश्ताक अंसारीआदि उपस्थित हैं।


