अफजलपुर क्रिकेट क्लब की ओर से दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।
नाला प्रखंड क्षेत्र के अफजलपुर गांव के समीप क्रिकेट मैदान में अफजलपुर क्रिकेट क्लब की ओर से दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसका उद्घाटन शनिवार को खेल कमेटी के अध्यक्ष आकाश साधु ने किया।मौके पर इस प्रतियोगिता में आज चार टीम क्रमशः महाकाल इलेवन,एएसके इलेवन,संतोषी माता एकादश,बजरंगबली इलेवन के द्वारा खेल खेला गया।ज्ञात हो कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में अफजलपुर क्रिकेट क्लब की ओर से विजेता टीम को नगद 3500 रू प्लस ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 2500 रू प्लस ट्रॉफी पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा।मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष आकाश साधु के अलावा उपाध्यक्ष मानस बाउरी,सचिव मृणाल वाद्यकर,संदीप साधु,सौभिक गोराई, सुमन ठाकुर,माधव ठाकुर,मुन्ना गोराई आदि दर्जनों कमेटी के सदस्य सहित सैकड़ो खेलप्रेमी दर्शक उपस्थित थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool