जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो
घाघरा के रन्हे स्टेडियम में शनिवार को दिन के 10बजे जेएमएम कार्यकर्ताओं का बिशुनपुर विधानसभा स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन, मंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा हुई तैयार घाघरा प्रखंड के रन्हे स्टेडियम में झामुमो कार्यकर्ताओं का बिशुनपुर विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया बैठक में आगामी 8 दिसंबर को दिन के 11 बजे झारखंड के अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चमरा लिंडा का रन्हे स्टेडियम में आगमन हो रहा है। जिसमें मंत्री के अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा।जिसकी तैयारी को लेकर चर्चा की गई। वही कार्यकर्ताओं ने बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणों को आने का न्योता दिया ताकि उक्त अभिनंदन कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। मौके पर संजीव उराव,विनोद उरांव, कामाख्या भगत,बेचन भगत,बलि उरांव,सतेंद्र उरांव, अरविंद उरांव, कमल देव कुजूर,संजय उरांव,संजय भगत, बल्कू उरांव,विकास कुमार, रमेश भगत, प्रकाश उरांव,लक्ष्मण उरांव,मनेश्वर उरांव,शिला कुजूर, विफैया उरांव, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे
