जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा दुमका:- दुमका रामपुरहाट मुख्य पथ गणेशपुर से रेल स्टेशन जाने के लिए सड़क जर्जर,सड़क आधा अधूरा तक पीसीसी पथ बनाई गई हैं। खास बात ये है कि इसी सड़क से शिकारीपाड़ा रेलवे स्टेशन तक जाने वाली एक मात्र सीधा सड़क यही है। आपको बताते चलें कि सड़क की लंबाई लगभग 1 कि मी है। यह सड़क अगर बन जाती हैं तो यात्री लोग सफर करने वाले लोग आसानी से रेलवे स्टेशन आ जा सकेंगे। बरसात के मौसम में सड़क कीचड़मय हो जाती हैं। कीचड़ और जल जमाव हो जाने से आने जाने वाले यात्रियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। स्थानीय ग्रामीण व यात्रियों ने झारखंड सरकार से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क निर्माण की और सड़क के साइड में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है।
