जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
लोहरदगा: लोहरदगा सदर अस्पताल में मरीज सलमा खातून ,नसरीन परवीन, नरगिस परवीन का ईलाज चल रहा है जहां ईलाज के दौरान चितिक्सकों द्वारा मरीजों को बल्ड का आवश्यकता बताया। मरीज सलमा खातून को तीन यूनिट ओ पॉजिटिव का आवश्कता बताया गया जिससे परिजनों द्वारा काफी कोशिश के बाद भी कहीं से ब्लड इंतेजाम नहीं हो सका परिजनों ने सोसाइटी के सदस्य अल्तमस कबीर से संपर्क किया अल्तमस कबीर ने खुद भी एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त दान कर मरीज को मदद किया साथ ही पहल करते हुवे नवीश अख़्तर और रसीद अंसारी से संपर्क किया जिसके बाद नवीश अख़्तर और रसीद अंसारी बल्ड बैंक पहुंच कर ओ पॉजिटिव एक एक यूनिट रक्त दान कर मरीज को मदद किया। वही मरीज नसरीन परवीन को भी चिकित्सकों द्वारा ओ पॉजिटिव बल्ड का आवश्यकता बताया गया। परिजनों ने सोसाइटी कोषाध्यक्ष नसीम अंसारी से कहा नसीम अंसारी ने तुरंत पहल करते हुवे सोसाइटी के सदस्य अनवर अंसारी से संपर्क किया अनवर अंसारी ने फौरन बल्ड बैंक पहुंच कर एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त दान कर मरीज को मदद किया। वही मरीज नरगिस को चिकित्सकों द्वारा दो यूनिट बी पॉजिटिव बल्ड का आवश्यकता बताया जिससे परिजन काफी परेशान थे तब परिजनों से सोसाइटी के सदस्य नासिर हुसैन से संपर्क किया जिसके बाद नासिर हुसैन ने तुरंत पहल करते हुवे सोसाइटी के सदस्य खालिद अंसारी और बख्शीश कुरैशी से संपर्क कर बल्ड के लिए कहा जिसके तुरंत बाद ही खालिद अंसारी और बख्शीश कुरैशी ने बल्ड बैंक पहुंच कर बी पॉजिटिव एक एक यूनिट रक्त दान कर मरीज को मदद किया। मौके पर सोसाइटी के संस्थापक सैय्यद वसीम, अध्यक्ष मोहेमिन (बब्बन) सचिव सज्जाद खलीफा, मिडिया प्रभारी तुफैल अंसारी, नायाब सदर अरफात अंसारी, नायाब सिक्रेट्री हैदर अली,कोषाध्यक्ष नसीम अंसारी, ब्लड प्रभारी मान्या कुरैशी,गुफरान खान,राजन, फैसल अंसारी, नूर अंसारी, सर परस्त सैय्यद सड्डू, पाले भाई, सम्मी खान, रब्बिल खान,मोहम्मद रेहान, इरफान आलम,तौफीक अंसारी, तौसीफ अंसारी, दानिश, सदाम,आतिफ इकबाल,तारिक अनवर, असलम अंसारी, मानन अंसारी मुजीबअंसारी,मेराज अंसारी, सैयद उबैदुल्लाह,सैयद चिंटू, वाजिद खान, सैयद आहिल, निक्कू खान, मुस्लिम खान, रिजवान खान, जांबाज अली, फिरोज अंसारी, मोहम्मद रजी,समीर खान, अलमास खान, दिलशाद,सैफुल्लाह अंसारी, मोनू अंसारी, आसिफ खान, मोहम्मद मुंतज़िर, मिथुन कुरेशी, फैज कुरैशी, रिजवान कुरैशी, उमर खान, मोहम्मद कैफी, आसिफ आदि लोग मौजूद थे।
