जागता झारखंड जिला ब्यूरो पाकुड़। पुलिस केंद्र पाकुड़ में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व में कोयला रोड में गश्ती ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सेप के जवान, पीसीआर, टाइगर मोबाइल के जवानों के साथ बैठक की गई। इस दौरान अपराधिक गतिविधियों पर निगरानी/नियंत्रण रखने के साथ साथ कोयला चोरी/अवैध कोयला के परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु मुस्तैदी से गश्ती ड्यूटी करने का दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में दिए गए निर्देश का शत प्रतिशत पालन करे, नहीं करने वाले पुलिस कर्मियों दंडित होंगे।साथ ही किसी भी स्थिति में अवैध ढंग से कोयला चोरी से संबंधित अनियमिता पाई जाती तो कर्तव्य पर उपस्थित प्रतिनियुत पुलिस कर्मी दोषी होंगे।
