अवैध खनन तथा परिवहन करने वाले पर करें एफआईआर, दर्ज हो सख्त कार्यवाही : उपायुक्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिशेष संवाददाता जागता झारखंड राजकुमार भगत


पाकुड़। जिला स्तरीय खनन टास्क  फोर्स की बैठक में उपायुक्त मनीष कुमार ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अवैध रूप से कोयला,  पत्थर, बालू उठाव,  खनन, व भंडारण के रोकथाम के लिए समीक्षा करतें हुए   खनन पदाधिकारी डीटीओ, डीएमओ, सीओ, थाना प्रभारी को अवैध रूप से खनन कार्य  एवं भंडारण करने वाले पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपयुक्त ने अपने आदेश में कहा कि सभी माइंस एवं क्रशर का औचक निरीक्षण कर देखें कि वहां सीसीटीवी लगा हुआ है या नहीं, नहीं लगे रहने पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसका प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायें।  अवैध खनन व परिवहन कार्य में कोई भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं तो उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करे। जांच के दौरान कोई भी वाहन बिना चालान या ओवरलोडिंग पाए जाते हैं तो,वैसे वाहन मालिक एवं जिस क्रशर से लोडिंग हुआ है, उस क्रशर को भी सील करते हुए एफआईआर 24 घंटे के अंदर करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा अधिकारियों को जिले के अलग-अलग क्षेत्र में संचालित क्रशर की जांच करने एवं बिना अनुमति अथवा अवैध तरीके से चल रहे क्रेशर का संचालन करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर तत्काल अवैध क्रशरों को ध्वस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही कोल कम्पनियों को निर्देश दिया गया कि सभी कोयला लदे वाहनों में कम्पलीट कवर लगाकर ही ढुलाई करें। उन्होंने सभी चेकपोस्टों को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।
दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने का निर्देश
उपायुक्त  मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की बैठक में विगत वर्ष एवं इस वित्तीय वर्ष में घटित सभी सड़क दुर्घटनाओं एवं उनके घटित होने के कारणों की विस्तृत समीक्षा की। उपायुक्त ने भविष्य में दुर्घटनाओं को लेकर संवेदनशील रहने एवं सावधानी बरतने हेतु प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक आईटीडीए, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool