जागता झारखंड संवाददाता विक्की कुमार चैनपुर/गुमला
चैनपुर:– चैनपुर थाना क्षेत्र में में आए दिन बालू माफियाओं का सक्रिय रहना आम हो गया। हालांकी उस पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस-प्रशासन भी नकेल कसने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती है। इसी बाबत विशेष पहल करते हुए पुलिस टीम ने चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी के नेतृत्व में छापेमार कर अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया। वहीं पुलिस के इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। सूत्रों की माने तो चैनपुर थाना क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर बालू का अवैध रूप से खनन और परिवहन किया जा रहा है। बालू माफिया बालू को अवने पौने दामों में बेच रहे हैं। इधर चैनपुर के मुहाने साफी नदी और शंख नदी घाट से अनवरत अवैध बालू का खनन किया जाता रहा है। जिससे सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है।