जागता झारखंड संवाददाता गोपीकांदर दुमका
गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कारूडीह गांव के पास तीन पहिया जुगाड़ गाड़ी असंतुलित होकर रोड के किनारे गड्ढे में पलट गई| दुर्घटना में जुगाड़ गाड़ी का चालक पावूल मोहली 56 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने गोपीकांदर थाना को दी जिसके बाद थाना की पुलिस ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल पावूल मोहली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया| डॉक्टर रामकृष्ण झा ने बताया कि पावूल मोहली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है| डॉक्टर ने पोस्टमार्टम के लिए शव को फूलों झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया है| मृतक पावूल की बेटी करमिला मुर्मू ने बताया गोपीकांदर थाना क्षेत्र गांव करमाटांड़ संथाल टोला से पापा पावूल तीन पहिया जुगाड़ गाड़ी लेकर पाकुड़िया थाना क्षेत्र में मिस्त्री के पास ठीक करने के लिए ले जा रहे थे| ले जाने के दौरान कारूडीह गांव के पास संतुलन बिगड़ जाने से वाहन गड्ढे में जाकर पलट गया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई|