अस्पताल में मरीजों को मिले जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वास्थ्य उप केंद्रो में भी ओपीडी का हो संचालन- विधायक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रदीप मंडल जागता झारखंड राजमहल संवाददाता

राजमहल – अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल में आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से माननीय क्षेत्रीय विधायक एमटी राजा जी शामिल हुए. बैठक में अस्पताल की विधि व्यवस्था एवं मरीज को मिलने वाली सुविधाओं पर मुख्य रूप से चर्चा की गई. विधायक जी ने कहा कि क्षेत्र से पहुंचने वाले मरीज को अस्पताल में पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिले और जरूरत की सभी निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराएं. इसके अलावा क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र में भी ओपीडी का नियमित संचालक को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. प्राथमिक इलाज का लाभ ग्रामीणों को गांव के ही स्वास्थ्य उप केंद्र में मिले यह सुनिश्चित करना है. अनुमंडलीय अस्पताल के भवन की मरम्मती, भवन में बिजली की पुनः वायरिंग, खराब पड़े अल्ट्रासाउंड मशीन को संबंधित कंपनी से ठीक करा कर जल्द चालू करने, नियमित एक्स-रे टेक्निशियन के अस्पताल में रहने, आर ओ मशीन लगाकर पेयजल की व्यवस्था. इमरजेंसी वार्ड प्रसूता वार्ड में ऑक्सीजन पाइपलाइन का कनेक्शन करने पर मुख्य रूप से चर्चा की गई. प्रस्ताव लिया गया कि इस पर संज्ञान लेकर कार्य अस्पताल प्रबंधन समिति करेगी. बैठक में अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू, बिजली विभाग के सहायक अभियंता सत्यजीत कुमार, झामुमो नेता मो मारूफ उर्फ गुड्डू, नगर पंचायत कार्यालय के प्रतिनिधि, भवन प्रमंडल के अभियंता सहित अन्य मौजूद थे.
—————————————-
मॉडल स्कूल की स्थिति देख चिंतित हुए विधायक जी.
राजमहल जेके उच्च विद्यालय के परिसर में संचालित मॉडल स्कूल का जायजा लेने माननीय क्षेत्रीय विधायक एमटी राजा जी बुधवार को पहुंचे. वहां बच्चे बोरा में बैठकर बरामदे के फर्श पर पढ़ाई कर रहे थे. स्थिति को देख चिंतन व्यक्त करते हुए उन्होंने एसडीओ कपिल कुमार को विद्यालय पहुंचने को कहा. मौके पर मौजूद अभिभावकों ने विगत 12 वर्ष से हो रहे मॉडल विद्यालय में समस्या से भी अवगत कराया. बच्चों के बैठने के लिए बेंच डेस्क की तत्काल व्यवस्था, विद्युत कनेक्शन करने को कहा गया . वहीं भवन के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष समस्या रखने की बात कही गई है. प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय एवं जेके उच्च विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया इसमें छात्र-छात्राओं के सुरक्षा को देखते हुए तत्काल चारदिवारी के आसपास के कमरे की खिड़की को ठीक करने का निर्देश विद्यालय प्रबंधन को दिया गया. वहीं शिक्षकों की उपलब्धता को लेकर जिला एवं राज्य स्तरीय विभाग के पदाधिकारी से वार्ता कर समाधान निकालना का सकारात्मक आश्वासन दिया गया है. बीएलएनएल बोहरा डिग्री एवं इंटर कॉलेज पहुंचे जहां कॉलेज प्रशासन की ओर से विधायक को पुष्प कुछ देकर स्वागत किया गया. कॉलेज की व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की बात कही गई.
——————————-
विद्युत विभाग में पारदर्शिता पूर्ण तरीके से हो कार्य.
माननीय क्षेत्रीय विधायक जी बुधवार को राजमहल विद्युत अवर प्रमंडल के कार्यालय का जायजा लेते हुए वहां के अभियंता एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहें कि सरकार के माध्यम से जो भी योजनाएं उपभोक्ता एवं गरीब तबके के लोगों के लिए चलाए जा रहा है उसका सीधा लाभ लाभुकों को मिले यह सुनिश्चित करें पारदर्शिता पूर्ण तरीके से कार्य हो. कोई भी उपभोक्ता अनावश्यक परेशान नहीं हो विभाग को इस दिशा में विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool