जागता झारखंड संवाददाता रानीश्वर दुमका।
उप राजधानी दुमका के अन्तर्गत रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को पाटजोड़ पंचायत अन्तर्गत ढोडडा आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को सड़ा हुआ अंडा देने पर ग्रामीणों ने जम विरोध करते हुए हंगामा किया । ग्रामीण नेपाल चंद घोष , प्रभात कुमार घोष बिलतू घोष, मदन दास व पार्थ घोष ने आंगनबाड़ी सेविका सकुमारी मन्ना के द्बारा मनमाने ढंग से केंद्र संचालन करने का विरोध किया। ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका मनमानी ढंग से केंद्र संचालन करती हैं, बच्चों को पोषाहार देने में वह हमेशा अनियमितता बरत रही है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के सामग्री दुकान में बेच रहे हैं, कई बार ग्रामीणों ने पकड़ा है, ग्रामीणों ने बताया कि पाटजोड़ पंचायत के ढोडाडा आंगनबाड़ी केंद्र की उच्च स्तरीय जांच की मांग की ।