जागता झारखंड संवाददाता शहादत अली।नारायणपुर प्रखंड के पंचायत कोरीडीह अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र कोरीडीह में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान एएनएम बेबी पुष्पा ने गांव के स्वास्थ्य सहिया सकीना बीबी सेविका शबनम परवीन के सहयोग से शिविर में आए गांव के गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को टीका दिए। साथ हि एएनएम बेबी पुष्पा ने गर्भवती महिलाओं के खान पान एवं बच्चों की देखभाल के प्रति आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने बताया शिविर के माध्यम से डीपीटी मीजल्स बीसीजी समेत अन्य टीके लगाए गए। इसके अलावे गर्भवती महिलाओं को विभिन्न बीमारियों से बचने को लेकर सलाह दिए। कहा कि ठंड के मौसम में गर्भवती माताएं एवं बच्चे अपना ख्याल रखें. क्योंकि ठंड लग जाने से गंभीर बीमारी होने की आशंका बनी रहती है। मौके पर जनप्रतिनिधि यासमीन खातून समेत अन्य महिलाए एवं बच्चे उपस्थित थे।