आंगनबाड़ी सेविका संघ ने विधायक का किया स्वागत, सौंपा मांग पत्र

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता उधवा

सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत में (के एंड के ऑक्सफोर्ड स्कूल) के पीछे आम बगीचा में सेविकाओं ने राजमहल विधानसभा के विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा का स्वागत सह सम्मान समारोह आयोजन किया ।इस दौरान सेविकाओं ने विधायक मो० ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा को बुके व माला पहनाकर स्वागत किया।स्वागत उपरांत सेविकाओं ने मांगपत्र सौंपा।मांगपत्र में सेविकाओं ने बताया कि
सरकार द्वारा सेविकाओं को दिया जाने वाला मानदेय का केंद्र की राशि नियमित रूप से नहीं मिल रही है।बीते सात माह से केंद्र का मानदेय बकाया है।जून और अगस्त 2022 तथा मार्च 2023 का पोषाहार की राशि भुगतान नहीं हुआ।मांगपत्र में आगे बताया कि राज्य की सेविकाओं/सहियकाओ को एक कुशल मजदूर की भांति प्रतिदिन 600 व 300 के हिसाब से मानदेय में दिया जाए।सेविका/ सहायिकाओं को राज्य कर्मी कर्मचारी घोषित करते हुए वेतनमान किया जाए।सेविका की सेवानिर्मित होने पर एक मुस्त सेविकाओं को 5 लाख सहायिकाओं को 3 लाख तथा उनके आश्रित के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए सहित अन्य मांगों को रखा। साथ ही सेविकाओं की अन्य समस्या को विधायक के समक्ष रखा।इस दौरान विधायक मो० ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने कहा कि जिला स्तरीय समस्या को जल्द ही इस जिला उपायुक्त से मिलकर समाधान किया जायेगा।कहा जल्द ही सभी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया जाएगा।साथ ही राज्य स्तरीय समस्या को विधानसभा में रखेंगे।मौके पर सेविका शबनम परवीन, उषा कुमारी,अजमिरा बीबी,अंगुरा बीबी,रुखसाना बीबी, रेहाना बीबी, तहुरा बीबी,ऐनुल हक अंसारी, नेहरुल इस्लाम, विश्वजीत मंडल, सहित अन्य मौजूद थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool