जागता झारखंड संवाददाता पिंटू कुमार मंडल। हिरणपुर पाकुड़ आग लगने से तीन बीघा जमीन का धान जलकर हुआ राख, घटना गुरुवार को मुर्गाडांगा गांव के पहाड़िया टोला निवासी कैलाश राय के साथ हुई है। आग लगने की खबर सुनते ही ग्रामीणों के द्वारा आनंद-फानन में आग पर काबू करने का प्रयास किया गया परंतु तब तक तीन बीघा का धान जलकर राख हो चुका था। तीन बीघा जमीन का धान नहीं जला बल्कि उन किसानों का सपना भी साथ में जले किसान रोते हुए बोल रहे थे की कड़ी मेहनत और लगन के साथ धान की खेती किए थे माथे पर कर्ज भी है सोचे थे कि धान बेच के सारा कर्ज उतार देंगे लेकिन इस तरह के आगजनि की घटना से किसान की अंतरात्मा को झगजोड़ के रख दिया। गरीब किसान प्रशासन की ओर से आस लगाए देख रहे हैं ताकी प्रशासन से कुछ मदद मिल जाते तो उनकी आर्थिक स्थिति में जो बोझ पढ़ने वाले हैं वह थोड़ा सा कम होगा। अब देखने वाली बात यह है किसान को मुआवजा के तौर पर उपायुक्त महोदय या विकास प्रखंड अधिकारी या अंचल अधिकारी किस प्रकार से इन गरीब किसान का मदद करते हैं।
