आत्मा सभागार दुमका में पौधा संरक्षण योजनाओं के सफल संचालन को लेकर बैठक

योजनाओं के संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं  – शुभांकर गुप्ता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें




जागता झारखंड दुमका ब्यूरो

दुमका।पौधा संरक्षण पदाधिकारी शुभांकर गुप्ता की अध्यक्षता में आत्मा सभागार दुमका में पौधा संरक्षण योजनाओं के सफल संचालन को लेकर बैठक आयोजित की गयी| बैठक में पौधा संरक्षण कार्यालय दुमका के सभी अधिकारी, कर्मचारी, परियोजना निदेशक आत्मा संजय मंडल,उप परियोजना निदेशक दीपक कुमार, एटीएम व बीटीएम उपस्थित रहे| मामले में कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी शुभांकर गुप्ता ने बताया कि बैठक में फसल सुरक्षा कार्यक्रम योजना अन्तर्गत क्षमता संवर्धन, प्रचार-प्रसार एवं प्रक्षेत्र प्रत्यक्षण संबंधित आवंटन की जानकारी उपलब्ध करायी गयी| उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य के स्थापना के बाद पहली बार योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु आवंटन प्राप्त हुआ है| पौधा संरक्षण में योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पिछले दो सालों से विभिन्न स्तर पर प्रयास किया जा रहा था, जिसके लिए अगस्त 2024 में कैबिनेट के निर्णय के बाद आवंटन दिया गया| बैठक में उन्होंने विभाग के कर्मचारीयों को स्पष्ट संदेश दिया कि विभागीय योजनाओं के संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी| उन्होंने कहा कि हम सभी का एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि कृषकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जाएं|

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool