आदिवासी समाज की बैठक में पेसा कानून और सरना धर्म कोड लागू करने की मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुजफ्फर हुसैन,जागता झारखण्ड ब्यूरो*:- रांची जिले के ओरमांझी चकला पंचायत भवन में आदिवासी समाज की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता रमेश उरांव, अध्यक्ष ग्राम प्रधान महासंघ झारखंड प्रदेश और मुख्य संरक्षक झारखंड प्रदेश सरना पड़हा समाज ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय आदिवासी समन्वय समिति के संयोजक देव कुमार धान उपस्थित थे।बैठक में पेसा कानून के शीघ्र लागू करने और केंद्र सरकार से आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड लागू करने की मांग की गई। इसके अलावा, झारखंड के विभिन्न जिलों में भूमाफिया द्वारा आदिवासियों की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने की भी अपील की गई। देव कुमार धान ने पेसा कानून और 5वीं अनुसूची के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि 28 फरवरी 2025 को दिल्ली के जंतर मंतर पर आदिवासी समाज के लिए सरना कोड लागू करने के लिए विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।बैठक में ग्राम प्रधान महासंघ के अध्यक्ष रमेश उरांव ने पेसा कानून लागू करने में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की और सरकार से त्वरित कार्रवाई की अपील की। बैठक में अन्य आदिवासी नेताओं ने भी अपनी बात रखी। इस बैठक में पूर्व मंत्री देव कुमार धान,रमेश उरांव,बलकु उरांव,सुखराम पहान,काशीनाथ पहान,विनिता कुजूर सहित कई प्रमुख नेता और ग्राम प्रधान उपस्थित थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool