शहजाद अनवर गुमला।
गुमला: उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में बुधवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय में किया गया।
बैठक में हाथी के उत्पात से क्षतिग्रस्त घरों एवं मृतकों के आश्रितों को अगले 20 दिनों के अंदर मुआवजा राशि के भुगतान करने हेतु मुआवजा राशि की प्रस्तावना तैयार करते हुए राज्य में भेजने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि हाथियों के उत्पात से हुए क्षति के लिए मुआवजा राशि जल्द से जल्द लोगों को मिलनी चाहिए।
इस दौरान सुखाड़ राहत योजना के तहत लाभुकों को दिए जाने वाले मुवावजा राशि देने के संबंध में चर्चा की गई इसके अलावा सड़क दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान भुगतान एवं कोरोना काल में मृतकों को परिवार जनों को मुआवजा राशि भुगतान करने के संबंध में भी चर्चा की गई ।
सुखाड़ के तहत वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 9 करोड़ की राशि का भुगतान किया जा चुका है। उपायुक्त ने और भी किसानों को जो इस योजना से वंचित है उन्हें भी योजना से जोड़ते हुए सहायता राशि प्रदान करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने कोविड से हुए मृतकों के परिवारजनों को भुगतान किए जाने वाले मुआवजा राशि के बारे में भी जानकारी ली। जिसपर अपर समाहर्ता ने बताया कि आवंटन की प्रक्रिया जारी है जल्द ही लाभुकों को मुआवजा की राशि भुगतान कर दी जाएगी। जिसपर उपायुक्त ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द सभी लाभुकों को मुआवजा राशि का भुगतान कर दे।
बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता , एसडीओ सदर , एसडीओ बसिया, सिविल सर्जन, जिला स्थापना पदाधिकारी , जिला परिवहन पदाधिकारी , जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।