जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला
पूर्व मंत्री मुमताज अली ने इंडिया गठबंधन की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि झारखंड में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का नफरत की भाषा और योगी आदित्यनाथ की दंगाई मिजाज हेमंता विश्व शर्मा का जहरीला बकवास की हार हुई है और इस जीत से झारखंड में रहने वाले सभी समुदाय में आपसी मोहब्बत और भाईचारा की शाखा मजबूत होगी नफरत मिटेगा झारखंड की तरक्की तेजी से होगी उन्होंने जीतने वालों को बधाई दिए है