आर के कोचिंग सेंटर का 10वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड संवाददाता विश्वजीत सोनी कोलेबिरा

आर के कोचिंग सेंटर का 10वां वार्षिकोत्सव शनिवार की शाम को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें कोचिंग के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार और एसआई बंनबिहारी कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि अपने अध्ययन काल में कड़ी मेहनत करें, इसी से वह अपने आने वाले भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। कार्यक्रम में छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मन मोहक प्रस्तुति दी। कोचिंग के प्रबंधक रोशन कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि शिक्षा और संस्कार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। शिक्षा मनुष्य के जीवन का अनमोल उपहार है, जो व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल देती है। इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों और मार्ग दर्शक शिक्षकों को उनकी विशेष उपलब्धि के लिए अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शिक्षक लालधन नायक ने कोचिंग की उपलब्धियों के अलावे आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool