जागता झारखंड संवाददाता संजय गोस्वामी फतेहपुर जामताड़ा : फतेहपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को बीडीओ प्रेम कुमार दास की अध्यक्षता में आवास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में पंचायतवार प्रगति की समीक्षा की गई। बीडीओ ने सभी पंचायत सचिवों को लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी निर्माण में रुचि नहीं ले रहे हैं, उनके खिलाफ राशि की वसूली का नोटिस जारी करें। बीडीओ ने कहा कि जिन लाभार्थियों का कार्य तेजी से चल रहा है, उन्हें प्रगति के अनुसार राशि जारी की जाए। जिन पंचायतों में योजना की प्रगति संतोषजनक नहीं है, वहां के सचिवों को कार्यशैली सुधारने और व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। कमजोर प्रगति वाले पंचायतों को बीडीओ ने कड़ी फटकार लगाई। साथ ही एक सप्ताह में पूर्णता के स्तर पर लंबित आवासों का कार्य पूरा करने का आदेश दिया। बैठक में बीपीओ टिंकु कुमार, पीएम आवास कोऑर्डिनेटर तापस लायक, पंचायत सचिव गौर किशोर यादव, कालिदास टुडू, मुकेश पांडेय, राजकिशोर दुर्ब, जेई पवन हेम्ब्रम, किशोर किस्कू, चन्दन कुमार, ऐई राहुल गुप्ता, रोजगार सेवक तपन टुडू, मिलिस्ट्री पावरिया, राजकिशोर झा, संवर्जन कुमार मौजूद रहें।
