देवघर ब्यूरो चीफ जागता झारखंड
मधुपुर/आसनसोल, 02 जनवरी, 2025: झाझा-सीतारामपुर सेक्शन में विकास कार्यों के लिए 5 जनवरी, 2025 (रविवार) को पावर और ट्रैफिक ब्लॉक की योजना बनाई गई है। इसके तहत फुट ओवरब्रिज को हटाने और सीमित ऊंचाई वाले सबवे व नए फुट ओवरब्रिज की शुरुआत की जाएगी। इस ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में निम्नलिखित बदलाव किए गए हैं। रद्द की गई पैसेंजर (मेमू) ट्रेनें: 04.01.2025: को गाड़ी 63571 जसीडीह-मोकामा मेमू।05.01.2025: को गाड़ी 63562 बैद्यनाथ धाम-आसनसोल मेमू।63298 झाझा-देवघर मेमू। 63209 देवघर-पटना मेमू। 63572 मोकामा-जसीडीह मेमू। 63561 आसनसोल-जसीडीह मेमू। 63570 बैद्यनाथ धाम-आसनसोल मेमू।63545 अंडाल-जसीडीह मेमू। 63546 जसीडीह-अंडाल मेमू। 63565 जसीडीह-झाझा मेमू। 63566 झाझा-जसीडीह मेमू। 63573 जसीडीह-किऊल मेमू। 63574 किउल-जसीडीह मेमू। रद्द की गई मेल/एक्सप्रेस ट्रेन: 13319 दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस (05.01.2025)। संक्षिप्त समाप्ति/प्रारंभ: 63509/10 बर्द्धमान-झाझा-बर्द्धमान मेमू: आसनसोल में समाप्त और आरंभ होगी।17321 वास्को-डी-गामा-जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस: चित्तरंजन में समाप्त होगी। 18183/84 टाटानगर-बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस: आसनसोल में समाप्त और आरंभ होगी। मार्ग परिवर्तित ट्रेनें: 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस: पंडित दीन दयाल उपाध्याय-धनबाद-सीतारामपुर मार्ग। 12326 नंगल डैम-कोलकाता गुरुमुखी एक्सप्रेस: पंडित दीन दयाल उपाध्याय-धनबाद मार्ग। 13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस: किउल-रामपुरहाट-बर्द्धमान मार्ग।13331/32 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस: गया मार्ग। 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस: किउल-रामपुरहाट-सीतारामपुर मार्ग।पुनर्निर्धारित ट्रेनें: 12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस: 2 घंटे 10 मिनट। 22197 कोलकाता-वीजीएल झांसी स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस: 1 घंटे 30 मिनट।22500 वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस: 40 मिनट। 22499 देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस: 40 मिनट। 17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस: 1 घंटे 20 मिनट। 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस: 2 घंटे 50 मिनट। 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस: 2 घंटे 50 मिनट। 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल: 5 घंटे 20 मिनट। 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल: 5 घंटे 20 मिनट। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेलवे प्रशासन खेद व्यक्त करता है और विकास कार्यों के महत्व को समझने की अपेक्षा करता है।
