इग्नू केन्द्र में 15 फरवरी 2025 तक ऑन लाइन नामांकन हो रही हैं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो साहिबगंज :साहिबगंज इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अध्ययन केंद्र 3605, साहिबगंज महाविद्यालय, साहिबगंज के समन्वयक डॉ. ध्रूब ज्योति कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि क्षेत्रीय केंद्र, देवघर के निर्देशानुसार साहिबगंज महाविद्यालय में जुलाई 2024 सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए 05 फरवरी 2025 को गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, देवघर के निदेशक डॉ. पी. सार्थ चंद्रा, सहायक निदेशक सरोज कुमार मिश्रा, अरविंद मनोज कुमार सिंह, इग्नू अध्ययन केंद्र 3605 के समन्वयक डॉ. ध्रूब ज्योति कुमार सिंह, सहायक समन्वयक डॉ. प्रमोद कुमार दास, डॉ. सिदाम सिंह मुंडा, साहिबगंज महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सैयद रजा इमाम रिज़वी, तथा इग्नू अध्ययन केंद्र के परामर्शदाता विनोद कुमार जायसवाल, अजय कुमार और डॉ. बीर कुमार केशरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जुलाई 2024 सत्र के नव नामांकित छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैठक के दौरान डॉ. पी. सार्थ चंद्रा ने छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन की प्रक्रियाओं, अध्ययन सामग्री के उपयोग, एवं इग्नू के शैक्षणिक ढांचे के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सहायक क्षेत्रीय निदेशकों ने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम, परीक्षा प्रक्रिया, तथा परामर्श सत्रों की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला । डॉ. ध्रूब ज्योति कुमार सिंह ने सत्रीय कार्य की महत्ता पर बल देते हुए छात्र-छात्राओं को प्रभावी अध्ययन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए और किसी भी प्रकार की शैक्षणिक समस्या के समाधान हेतु अध्ययन केंद्र से संपर्क करने का परामर्श दिया उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक अभ्यर्थी विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, और प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 निर्धारित है।
नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन करते समय सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, और पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ रखे,ताकि परेशानी न हो।
अधिक जानकारी के लिए या किसी प्रकार की सहायता हेतु साहिबगंज कॉलेज, साहिबगंज के इग्नू अध्ययन केंद्र से संपर्क किया जा सकता है।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool