जागता झारखंड: बिनोद कुमार चतरा जिला ब्यूरो
चतरा:इटखोरी/ इटखोरी में आए दिन बालू माफियाओं का सरगना सक्रिय रहता है। उस पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन भी नकेल कसने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती है। इसी बाबत आज विशेष पहल करते हुए विशेष छापेमारी अभियान चलाई गयी। चतरा मुख्यालय डीएसपी अनिता लकड़ा के नेतृत्व में विशेष छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान अवैध बालू लदे 3 ट्रैक्टर को जब्त कर इटखोरी थाना लाया गया है। इस सघन छापेमारी से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
व्यापक पैमाने पर हो रहा अवैध बालू खन्नन:ग्रामीण
इटखोरी थाना क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर बालू का अवैध रूप से खनन और परिवहन किया जा रहा है। इटखोरी के मुहाने नदी से, हलमता,नगंवा , जुगुडीह के वर्तमान में हॉट स्पॉट बने हैं। मुहाने नदी से अनवरत अवैध खनन किया जाता रहा है। जिससे सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। ज्ञात हो कि जुगुडीह, हलमता, हुरनाली, दरीदग, गिद्धौर प्रखंड के तरीघटेरी, तरी मझगवां आदि नही से प्रत्येक दिन 30 से 35 ट्रैक्टर बालू लेकर चतरा की ओर जाती है। इतनी बड़ी संख्या में ट्रैक्टर बालू लेकर जाते हैं लेकिन प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किया जाता है। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है।
स्थानीय प्रशासन क्यों नहीं करती है कार्रवाई?: ग्रामीण
जानकारी रहने के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन अवैध बालू कारोबारियों पर कार्रवाई नहीं करती नजर आती है। बता दे की इटखोरी अंचला कार्यालय से महज कुछ ही दूरी पर मुहाने नदी से अवैध बालू का उठाव किया जाता है। माता भद्रकाली मंदिर व कनोनिया माई मंदिर होते हुए बालू लोड ट्रैक्टर निकलता है। लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिन व रात बालू निकलता है।