जागता झारखंड संवाददाता अशोक कुमार मंडल कर्माटांड़ , जामताड़ा : कर्माटांड़ थाना क्षेत्र बरमुंडी गांव निवासी मृतक छोटू भंडारी ,पिता अयोध्या भंडारी जो चेन्नई आर कृष्णमूर्ति कम्पनी में मजदूरी का काम काम करते थे, वहीं बिजली की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गया! उसके साथ काम कर रहे मजदूरों ने बताया ! बीते रात शुक्रवार को मृतक छोटू भंडारी कंपनी में काम कर रहे थे काम करने के दौरान उसे मिस्त्री द्वारा सोल्डिंग मशीन तार को खोलने के लिए बोला ! जैसे ही मृतक छोटू भंडारी तार को हाथ में लिया उसी दौरान पैर में करंट पकड़ लिया वही मृतक छोटू भंडारी घटनास्थल पर ही मौत हो ! आर के कृष्णमूर्ति कंपनी के मजदूरों ने अस्पताल पहुंचाया ! वहीं डॉक्टरों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया! फिर पार्थिक शरीर को चेन्नई से वापस घर बरमुंडी लाकर अंतिम संस्कार किया गया ! वहीं मृतक छोटू भंडारी अपने पीछे पत्नी एक बच्ची मां-बाप एवं भाई को छोड़ गए ! पूरे गांव में मातन छाया हुआ हैं ओर परिवार वालों को रो रो कर बुरा हाल है
