ईपीएल सीजन -9 क्रिकेट टूर्नामेंट में पश्चिमी उधवा की टीम ने मारी बाजी,उद्घाटन समारोह में शामिल हुए विधायक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हुमायून कबीर उधवा संवाददाता जागता झारखंड
उधवा प्रखंड के दक्षिण सरफराजगंज पंचायत अंतर्गत इंग्लिश मैदान में आयोजित पठान कप ईपीएल सीजन -9 क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को फाइनल मैच के साथ समापन हो गया.फाइनल मैच दक्षिण सरफराजगंज और पश्चिमी उधवा की टीम के बीच खेला गया.समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद क्षेत्रीय विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा के हाथों विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.जानकारी के अनुसार दक्षिण सर फराजगंज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 2 विकेट खोकर कुल 226 रन बनाया.जबकि पश्चिमी उधवा की टीम ने 12.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 227 रन बनाकर ट्राफी अपने नाम किया.वहीं विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा,थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से विजेता पश्चिमी उधवा की टीम को 125 सीसी का पल्सर बाइक तथा उप विजेता दक्षिण सरफराजगंज की टीम को हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक दिया.मौके पर ईपीएल के चेयरमैन फिटू पठान,राधानगर थाना के एसआई हसनैन अंसारी,अनिल कुमार,उप प्रमुख मामलोत शेख,मो. इब्राहिम, हारून रशीद,एहसान अली सहित हजारों दर्शक मौजूद थे

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool