ईवीएम वेयर हाउस का हुआ मासिक निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो, साहिबगंज

साहिबगंज।03- बरहेट (अ०ज०जा०) निर्वाची पदाधिकारी -सह- अपर समाहर्ता गौतम भगत ने  ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता ने भवन अंतर्गत कमरों का अवलोकन किया,साथ ही ईवीएम संग्रहित सील कमरे का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कमरों, छत, परिसर, सीसीटीवी कैमरा आदि की वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए विधि-व्यवस्था का भी अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता ने वेयरहाउस में ईवीएम मशीन के रख-रखाव, सुरक्षा तंत्र सहित परिसर की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

03- बरहेट (अ०ज०जा०) निर्वाची पदाधिकारी -सह- अपर समाहर्ता गौतम भगत ने कहा लोकतंत्र में ईवीएम की विश्वसनीयता में किसी भी प्रकार का संदेह न रहे, इसे निमित्त वेयर हाउस जहां ईवीएम रखी जाती है। समय-समय पर उसकी रख-रखाव और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनिता किस्कू, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool