Search
Close this search box.

ईश्वरी मांझी को दी गई भावभीनी विदाई, सेवाकाल की यात्रा रही प्रेरणादायक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झालखंड संवाददाता तरहसी (पलामू), प्रखंड सभागार में शनिवार को एक भावभीन विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ईश्वरी मांझी को उनके सेवा निवृत्ति के अवसर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बालेश्वर राम ने की। मौके पर बड़ी संख्या में प्रखंडकर्मी और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।ईश्वरी मांझी ने इस अवसर पर अपने सेवा जीवन की यात्रा को साझा करते हुए बताया कि उन्होंने वर्ष 1998 में पलामू जिले से अपनी नौकरी की शुरुआत की थी। हालांकि, प्रारंभिक दिनों में बिहार सरकार द्वारा उनकी सेवा को निरस्त कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने उच्च न्यायालय में न्याय की लड़ाई लड़ी। अंततः विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी के सहयोग से उन्हें पुनः बहाल किया गया और 20 जुलाई 2005 को विश्रामपुर में उन्होंने दोबारा योगदान दिया। इसके बाद उन्होंने लगातार ईमानदारी और निष्ठा से अपनी सेवाएं दीं।उन्होंने बताया कि प्रखंड तरहसी में पंचायत सचिव के पद पर योगदान देने के बाद उनका प्रमोशन पंचायती राज पदाधिकारी के रूप में हुआ। मांझी ने कहा कि उनकी सेवा पुस्तिका (सर्विस बुक) में बेदाग सेवाएं दर्ज हैं, जो उनके लिए गर्व का विषय है। उन्होंने अपने सेवाकाल को याद करते हुए कहा कि “सबसे अच्छा और सबसे कठिन समय तरहसी में ही रहा। हालांकि, यह नौकरी है और नौकरी में कठिनाइयाँ आती हैं, लेकिन समय के साथ वे दूर भी हो जाती हैं।”विदाई समारोह के दौरान ईश्वरी मांझी ने यह भी ऐलान किया कि सेवानिवृत्ति के बाद वे गृहस्थ जीवन के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक जीवन में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने कहा, “जो समय अब तक प्रखंड मुख्यालय में दिया, उस कमी को अब समाज सेवा और राजनीति के माध्यम से पूरा करूंगा।”समारोह में प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी ललन पासवान अंचल बडा़ बाबु आनंद कुमार, अंचल नाजिर कुश कुमार, पंचायत सेवक मांझी, ममता कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, विवेक पांडेय, अरुण कुमार सिंह, अविनाश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने ईश्वरी मांझी के सेवाकाल की सराहना करते हुए उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस भावुक क्षण में माहौल आत्मीय और प्रेरणादायक रहा, जहां एक कर्मठ अधिकारी को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई और उनके योगदान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि