उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगदहा में दो शिक्षक रहने के बावजूद लटका रहा ताला, विद्यालय से शिक्षक निडर होकर गायब।

शिक्षक बच्चों के भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड , विभाग नहीं करते हैं करवाई।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता रानीश्वर दुमका।


उप राजधानी दुमका के अन्तर्गत रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगदहा शनिवार को अपराह्न 1 बजकर 20 मिनट पर विद्यालय पहुंचने पर देखा गया विद्यालय में ताला लटका हुआ हैं, ना ही विद्यालय में शिक्षक है, ना ही विद्यालय में, संयोजिका है ना ही छात्र छात्राओं हैं , विद्यालय के शिक्षक निडर होकर गायब हैं। विद्यालय के दिवाल में दो शिक्षक का नाम अंकित है, प्रधान अध्यापक देवाशीष कुंडू, अशेष कुमार चटर्जी हैं , दोनों शिक्षक ताला लटका कर निडर होकर विद्यालय से गायब हैं, नहीं हैं विभाग का डर । विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक विद्यालय खोलने का समय सुबह 9 बजे बंद करने का समय अपह्नान 3 बजे है ,समय सिमा का नहीं रखा जा रहा ख्याल। विद्यालय में ताला लटका कर शिक्षक निडर होकर रहते गायब, दो शिक्षक रहने के बावजूद उत्कृमि मध्य विद्यालय टांगदहा में लटका रहा ताला यहां बच्चों के भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़ शिक्षक। यह भी बताते चलें रानीश्वर प्रखंड के कई शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचकर अपना बायोमेट्रिक करके  फिर विद्यालय से हो जाते गायब,3 बजे पहुंचकर फिर अपना बायोमेट्रिक कर लेते हैं, कई शिक्षक बाजार के चाय दुकान में नजर आ रहे, कई शिक्षक अपने निजी कार्य में व्यस्त हैं, अक्सर देखा जा रहा है, विद्यालय के पांचवी कक्षा के बच्चों देश के प्रधान मंत्री के नाम नहीं जानते, कई बच्चों वर्ग सातवीं मैं पढ़ रहे, अपना पता नहीं लिख पा रहे, आप सोच सकते हैं यहां के सरकारी विद्यालयों में कैसे होते हैं पढ़ाई, यहां तो शिक्षक के बेटा बेटी पढ़ते हैं प्राइवेट स्कूलों में  यहां गरीब बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे शिक्षक, प्रखंड कर्मी गहरी नींद में सो रहे, ना ही यहां के सी आर पी, बि आर पी समय पर विद्यालय का नहीं करते हैं निरीक्षण।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool