जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़ : जिला कृषि पदाधिकारी, पाकुड़ मृत्युंजय कुमार एवं जलवायु तकनीक स्टार्टअप माटी कार्बन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशन) भावेश मल्होत्रा के द्वारा उन्नत चट्टान अपक्षय तकनीक के माध्यम से पर्यावरणीय कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर जलवायु परिवर्तन संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए गैर वित्तीय एमओयू किया गया।एमओयू अंतर्गत दोनों पक्षों द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पाकुड़ जिले में 100 एकड़ धान के खेत में इस तकनीक के प्रत्यक्षण हेतु सहमति दी गई। भावेश मल्होत्रा ने बताया कि इस तकनीक से धान के उत्पादन में 20- 25 प्रतिशत की वृद्धि होती है तथा वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड का तेजी से अवशोषण होता है जो जलवायु परिवर्तन संबंधी चुनौतियों से निपटने में मदद करता है।
