Search
Close this search box.

उन्नत चट्टान अपक्षय तकनीक के माध्यम से जलवायु परिवर्तन संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए गैर वित्तीय एमओयू किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़ : जिला कृषि पदाधिकारी, पाकुड़ मृत्युंजय कुमार एवं जलवायु तकनीक स्टार्टअप माटी कार्बन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशन) भावेश मल्होत्रा के द्वारा उन्नत चट्टान अपक्षय तकनीक के माध्यम से पर्यावरणीय कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर जलवायु परिवर्तन संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए गैर वित्तीय एमओयू किया गया।एमओयू अंतर्गत दोनों पक्षों द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पाकुड़ जिले में 100 एकड़ धान के खेत में इस तकनीक के प्रत्यक्षण हेतु सहमति दी गई। भावेश मल्होत्रा ने बताया कि इस तकनीक से धान के उत्पादन में 20- 25 प्रतिशत की वृद्धि होती है तथा वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड का तेजी से अवशोषण होता है जो जलवायु परिवर्तन संबंधी चुनौतियों से निपटने में मदद करता है।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि