उपभोक्ता फोरम में मनाया गया संविधान दिवस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला

गुमला। जिला उपभोक्ता संरक्षण आयोग के द्वारा आज संविधान दिवस मनाया गया।
आयोग के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने देश के नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए संविधान के जनक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 125 में जयंती के अवसर पर 26 नवम्बर 2015 से संविधान दिवस मनाने की शुरुआत की। संविधान सभा के 399 सदस्यों में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद अध्यक्ष थे। दो वर्ष 11 माह और 18 दिन के लंबे अंतराल के बाद संविधान का निर्माण कार्य पूरा हुआ। जिसे 26 नवंबर 1949 इसी को अंगीकृत किया गया और 26 नवंबर 1950 ई0 में इसे देश में लागू किया गया।
मौके पर बलदेव प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ भी किया गया।
इस अवसर पर आयोग के सदस्य सैयद अली हसन फातमी गुमला के वरिष्ठ अधिवक्ता नागेंद्र मोहन प्रसाद श्रीवास्तव, लक्ष्मीकांत शर्मा, राकेश वर्मा, बलदेव प्रसाद शर्मा, संदीप श्रीवास्तव, विजय कुमार साहू के अलावा आयोगकर्मी धीरेंद्र वर्मा, मुनेश्वर शर्मा, सुनीता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सीमा कुमारी, कुलदीप राम आदि भी उपस्थित थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool