उपायुक्त गुमला ने राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय टोटो का किया साप्ताहिक निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला

गुमला: उपायुक्त गुमला श्री कर्ण सत्यार्थी ने आज गुमला प्रखंड स्थित राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय टोटो का साप्ताहिक निरीक्षण किया।
जिले में “शिक्षा कर भेंट” गतिविधि के तहत शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने एवं मेट्रिक, इंटर के परीक्षा फलों में सुधार लाने के उद्देश्य से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल से संचालित इस गतिविधि के तहत उपायुक्त के निर्देश के आलोक में जिले के सभी उच्च विद्यालयों में साप्ताहिक रूप से अधिकारियों द्वारा भ्रमण करते हुए वहां के व्यवस्थाओं एवं बच्चों के साथ संवाद कर उन्हें पढ़ाई के प्रति मोटिवेट करने के साथ साथ उनके डाउट भी क्लियर करने का कार्य किया जाता है।

इसी क्रम में टोटो स्थित +2 उच्च विद्यालय के शैक्षणिक स्तर को बेहतर करने के उद्देश्य से उपायुक्त द्वारा स्वयं भी साप्ताहिक विद्यालय भ्रमण किया जाता है।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति, शिक्षण प्रक्रिया, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, मैट्रिक बोर्ड, प्री बोर्ड, ई विद्या वाहिनी, विज्ञान प्रयोगशाला और कम्प्यूटर क्लास जैसी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और जीवन में बड़े सपने देखने का संदेश दिया एवं  कक्षा 10वी, 11वीं, 12वीं के बच्चों का उनकी तैयारी का आकलन भी किया गया तथा बच्चों के डाउट क्लास भी लिए।

उपायुक्त ने विद्यालय में शैक्षणिक सुधार को प्राथमिकता देते हुए शिक्षकों को निर्देशित किया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम शत-प्रतिशत सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मैट्रिक और इंटर के बेहतर परिणाम को लेकर गंभीर है।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool