जागता झारखंड ब्यूरो सिमडेगा : उपायुक्त सिमडेगा श्री अजय कुमार सिंह ने जलडेगा प्रखंड के लोम्बोई एवं कोनमेरला पंचायत में अबुआ आवास योजना के तहत निर्मित आवासों का निरीक्षण करते हुए लाभुकों को गृह प्रवेश कराया। इस दौरान उन्होंने श्री बेनेदिक टेटे, श्रीमती पुष्पा देवी एवं श्रीमती सुखमनी देवी के नवनिर्मित घरों का फीता काटकर गृह प्रवेश कराया। उपायुक्त ने आवासों की गुणवत्ता की जांच की और निर्माण कार्य की जायजा भी लिया। उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से बेघर और ज़रूरतमंद लोगों को सम्मानजनक जीवन जीने हेतु छत उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवास निर्माण कार्य में गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि सभी पात्र लाभुकों को समय पर आवास उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार दोराईबुरु, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार, पंचायत के मुखिया, बीपीओ, रोजगार सेवक तथा अन्य पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने इस योजना के अंतर्गत मिल रहे लाभ के लिए सरकार का आभार प्रकट किया। वहीं उपायुक्त सहित सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। उपायुक्त ने लाभुक परिवारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सिर्फ घर नहीं, बल्कि एक नए जीवन की शुरुआत है।
