Search
Close this search box.

उपायुक्त ने कस्तूरबा विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय के प्राचार्यों के साथ बैठक कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर जोर दियाशिक्षकों से बच्चों के प्रति अधिक रुचि लेने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान रखने का किया आग्रह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्युरो पाकुड़: उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, महेशपुर एवं हिरणपुर के प्राचार्य के साथ बैठक की, जिसमें शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।उपायुक्त मनीष कुमार ने गर्मी को देखते हुए सभी विद्यालयों में पेयजल की स्थिति की जानकारी हासिल की। उपायुक्त ने जवाहर नवोदय विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त करने का निर्देश दिया और कैंपस में कोई अनधिकृत व्यक्ति नहीं पहुंचे, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। विद्यालय में मेडिकल चेकअप कैंप समय-समय पर लगाने के भी निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में कोई कसर नहीं रहे। सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लास का संचालन सही तरीके से किया जाए। समय पर स्कूलों में कंटेंट उपलब्ध हो और पठन-पाठन में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के वार्डेन सह शिक्षिका को कहा कि सभी छात्राओं का नामांकन नियमानुसार और तय मापदंडों के अनुसार करना सुनिश्चित करें। नामांकन में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आने चाहिए। उपायुक्त ने सभी कस्तूरबा विद्यालय के वार्डेन को मूलभूत संरचनाओं की आवश्यकताओं का प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर भेजने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि सभी कस्तूरबा विद्यालय के बच्चियों को जूडो कराटा, डांस, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, स्केचिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी छात्रों को पौष्टिक आहार भोजन देने हेतु निर्देशित किया गया।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि