
जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त हेमंत सती ने निर्माणधीन इनडोर स्टेडियम व कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल गृह, निर्माणधीन साइंस सेंटर, नेत्रहीन विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इनडोर स्टेडियम में जीम एवं योगा उपकरणों की समाग्रियों का प्रस्ताव जिला खेल विभाग द्वारा समर्पित करने को कहा गया एवं उपकरणों को अनाबद्ध राशि से खर्च करने को कहा गया। जीम एवं योगा व अन्य की बंदोबस्ती करने हेतु नगर परिषद को निर्देशित किया गया।
नेत्रहीन विद्यालय में उपायुक्त ने संपूर्ण विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया व नेत्रहीन विद्यालय के छात्र-छात्राओं से मिले उनकी स्वास्थ्य एवं दिए जा रहे सुविधाओं के विषय में जानकारी ली। विद्यालय परिसर में मॉडलर किचन व नालियों के निर्माण, शौचालय की मरमती करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
बाल गृह के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों के आलोक में किए गए कार्यों के विषय में जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त द्वारा बाल गृह के बच्चों को उपायुक्त के हाथों ट्रैकसूट का वितरण भी किया गया।
मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव व एनआरईपी, डीएमएफटी के कर्मी व अन्य उपस्थित थे।
