जागता झारखंड ब्यूरो सिमडेगा:उपायुक्त सिमडेगा श्री अजय कुमार सिंह एवं उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार दोराईबुरु ने जलडेगा प्रखंड कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड स्तर पर संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की गहन समीक्षा बैठक की। प्रखंड सभागार बैठक में मनरेगा के अंतर्गत मानव दिवस सृजन, महिला श्रमिकों को रोजगार की उपलब्धता, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मास्टर रोल निर्गत करने तथा योजनाओं के जियो टैगिंग की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पंचायतों में योजनाओं का सतत संचालन सुनिश्चित हो और महिला मजदूरों को प्राथमिकता दी जाए ताकि उनकी आर्थिक स्थिति सशक्त हो। उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों को आवास योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि दी गई है और 150 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, वहां नियमित भ्रमण कर लाभुकों से समन्वय स्थापित कर निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं। साथ ही उन्होंने लंबित आवासीय योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने और सभी स्वीकृत कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पुराने एवं अपूर्ण योजनाओं को भी प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराने पर विशेष जोर दिया गया। 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की गई, जिसमें उपायुक्त ने पारदर्शी एवं उपयोगी व्यय सुनिश्चित करने की बात कही। इसके पश्चात उपायुक्त ने लोम्बोई पंचायत का निरीक्षण किया, जहाँ मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन एवं बागवानी योजना की प्रगति का अवलोकन किया गया। विशेष रूप से नई बागवानी योजना के अंतर्गत गड्ढा खुदाई कार्य और उसका जियो टैगिंग एवं मास्टर रोल निर्गत करने पर बल दिया गया। पंचायत अंतर्गत ली गई योजना के तहत लाभुक समिति को सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप राशि की भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पंचायत अभिलेखों, विशेषकर 7 पंजियों की जांच की तथा मुखिया, पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक को तिथि सहित हस्ताक्षर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मास्टर रोल में दर्ज श्रमिकों से ही कार्य कराया जाए, और नाम मात्र की उपस्थिति दिखाकर फर्जी भुगतान पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। हर योजना में महिला मेट की नियुक्ति करने का भी निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने आयुष्मान आरोग्य शिविर का भी निरीक्षण कर लाभुकों को मिल रही सेवाओं की जानकारी ली। इसके पश्चात् उन्होंने कोनमेरला पंचायत में दीदी बगिया योजना का निरीक्षण करते हुए लाभुक को पौधों के आसपास की घास का नियमित रूप से साफ करने के निर्देश दिए। जिससे कि पौधा की गुणवत्ता बेहतर रहे। उन्होंने पास में बने बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना की भी समीक्षा की गई और इसके बेहतर क्रियान्वयन के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए। इसके बाद आम बागवानी योजना का निरीक्षण किया। बागवानी में बहुत सारे फल हुए हैं। लाभुक से मिलकर उसे मार्केट में बिक्री कर अपनी आजीविका को बेहतर बनाने का निर्देश दिया। उपायुक्त महोदय ने बताया कि सरकार द्वारा इस वर्ष जलडेगा प्रखंड को लीची उत्पादन के लिए चयन किया गया है। लीची उत्पादन के लिए जलडेगा प्रखंड की जलवायु अनुकूल है। साथ ही साथ वहां की लीची फल में काफी मिठास होती है। जिसके तहत उपायुक्त महोदय ने इस वित्तीय वर्ष में जलडेगा प्रखंड में बागवानी योजना के तहत किसानों को लीची उत्पादन से जोड़ने का निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं प्रखंड स्तरीय कर्मी उपस्थित थे। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ योजनाओं को धरातल पर उतारें ताकि इसका लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुँच सके। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।



