जागता झारखंड संवाददाता सिमडेगा : उपायुक्त सिमडेगा श्रीमती कंचन सिंह ने समाहरणालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन कर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। समाहरणालय के ग्राउंड फ्लोर में मुख्य द्वार के पास टेबल-कुर्सी लगाकर जनता की शिकायतों की सीधे सुनवाई की गई। इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्रीमती सरोज तिर्की समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। जनता दरबार में कुल 23 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें विभिन्न प्रकार की समस्याएं रखी गईं। इनमें आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन से संबंधित नियुक्ति पत्र दिलाने, 15वें वित्त आयोग की योजना के अंतर्गत नाली निर्माण के नाम पर बिना निमार्ण योजना के पैसे की निकासी की जांच करने, राशन कार्ड बनवाने, भूमि के बदले भूमि उपलब्ध कराने, गंभीर बीमारी के इलाज हेतु आर्थिक सहायता, अवैध भूमि बिक्री पर रोक, विद्युत आपूर्ति बहाल करने, और बिजली बिल माफी जैसे मुद्दे शामिल रहे। इसके अतिरिक्त ओड़गा बाजार टांड़ से रेलवे स्टेशन तक सड़क निर्माण, कोलेबिरा प्रखंड के बोंगराम पंचायत में आदिम जनजाति के बुधन बिरहोर एवं छोटी कुमारी के जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने में आ रही समस्याओं के समाधान, जमीन के आपसी बंटवारे, अनुकंपा पर नियुक्ति तथा राशन कार्ड में नाम जोड़वाने जैसे विषयों पर भी आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त श्रीमती सिंह ने सभी मामलों की बारी-बारी से समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी मामलों का निष्पादन समयबद्ध तरीके से किया जाए और आवेदकों को इसकी सूचना दी जाए। उपायुक्त की यह पहल जनता के बीच प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ाने में सहायक साबित हो रही है।


