उपायुक्त सिमडेगा ने समाहरणालय सभागार में विभाग के पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को भारत के संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड संवाददाता

सिमडेगा:- 26 नवम्बर के दिन 1949 को भारत की संविधान सभा ने अपने संविधान को अपनाया था, भारत के नागरिकों को संविधान के प्रति जागरूक करने और संवैधानिक मूल्यों को याद दिलाने के लिए हर साल 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जाता है। यह 26 नवम्बर 2015 से मनाया जाना प्रारम्भ हुआ। इसी क्रम में समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सिमडेगा श्री अजय कुमार सिंह ने विभाग के पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को भारत के संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई। जिसमें भारत को सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न,लोकतंत्रात्मक ,पंथनिरपेक्ष  गणराज्य बनाने,सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक न्याय,विचार,अभिव्यक्ति,विश्वास,धर्म और उपासना की स्वतंत्रता,प्रतिष्ठा और अवसर की समानता,व्यक्ति की गरिमा,राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए  दृढ़ संकल्पित होकर संविधान को आत्मार्पित करने का संकल्प लिया गया। इसके साथ ही जिले के सभी कार्यालयों, जिला परिषद्, अनुमंडल कार्यालय, नगर परिषद् प्रखण्ड सह- अंचल कार्यालयों, थाना, आंगनबाड़ी केन्द्र, कॉलेजों एवं विद्यालयों में भी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool