*जागता झारखंड संवाददाता उधवा हुमायून कबीर*
प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में सही तरीके से विद्यालय संचालन के लिए अभिभावकों के बीच प्रबंध समिति का गठन किया था उसका समय पुरा हो गया। वहीं पहले बनाई गई समिति की समय सीमा समाप्त होने के बाद फिर से समिति का पुनर्गठन किया जा रहा है। इसी क्रम में 21 दिसंबर शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के पंचायत पश्चिमी उधवा अंतर्गत बाबु टोला गांव में संचालित ऊर्दू मध्य विद्यालय उधवा नाला में विद्यालय प्रबंध समिति का पुनर्गठन होना है। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि विद्यालय के पोषाहार क्षेत्र के अभिभावक उक्त बैठक में शामिल होकर,समिति का पुनर्गठन करने में सहयोग करें। ताकि शिक्षकों को विद्यालय संचालन में सहयोग प्रदान किया जा सके।
