


राजमहल प्रखंड के सैदपुर पंचायत मंगलहाट मुन्ना पटाल स्थित पीरपहाड़ के हजरत सैयद शाह अहमद बुखारी रहमतुल्लाह अलैह के उर्स मुबारक के मौके पर मंगलवार को उनके मजार पर राजमहल विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा एवं सांसद की मां संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया उसके बाद चादर पोशी हुई जिसके बाद फातेहा और तबबर्रुख बितरण किया गया।उर्स के मौके पर दरगाह में काफी भीड़ भाड़ देखने को मिली जिसमे राजमहल, तीनपहाड़, तालझारी, उधवा, महराजपुर, बरहरवा, पाकुड़ सहित दूर दराज से लोग पहुचे थे।वही राजमहल के नव निर्वाचित विधायक एमटी राजा और प्रतिनिधि गुड्डू उर्फ मारूफ भी समर्थकों के साथ मजार पहुच क्षेत्र के अमन व चैन की दुआ मांगी।वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कमिटी के सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा। मौके पर सैदपुर मुख्या प्रतिनिधि दुर्गा मंडल ,अजय दास ,गोपाल मंडल ,सूरज मंडल ,सोबीन मंडल, गुडडु दास, अजय साहा,प्रकाश मंडल, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे
