जागता झारखंड ब्यूरो पाकुड़: पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व एनडीए प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने एक बार फिर मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल पेश की है। उनके करीबी सहयोगी एवं कार्यकर्ता नास्तरूल शेख की हाल ही में संपन्न हुई शादी में उन्होंने न केवल बढ़-चढ़कर भाग लिया, बल्कि बातचीत से लेकर विवाह समारोह की समस्त तैयारियों की जिम्मेदारी भी स्वयं निभाई। इस्लाम ने कहा यह मेरा फ़र्ज़ था और मेरी खुशी भी। नास्तरूल सिर्फ़ एक कार्यकर्ता नहीं परिवार का हिस्सा है। इंसानियत सबसे ऊपर है और जब कोई अपना जीवन का नया अध्याय शुरू करता है तो उसका साथ देना एक अभिभावक का कर्तव्य होता है। स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं में इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अजहर इस्लाम का यह कदम समाज में एकता और मानवीय मूल्यों की मिसाल है।
