जागता झारखंड ब्यूरो पाकुड़ : पाकुड़ के कुड़ापाड़ा मोहल्ले में एक अनजान महिला दर्द और उम्मीद लिए अजहर इस्लाम के पास पहुँची। उसका बेटा एक गंभीर दुर्घटना में घायल हो गया था टांग टूट चुकी थी। घर की माली हालत इतनी खराब कि इलाज के लिए न पैसा था, न कोई सहारा। उस मां की आंखों में छुपी बेबसी और विश्वास को नजरअंदाज करना इंसानियत के खिलाफ होता। बिना किसी औपचारिक पहचान या दस्तावेज़ के, सिर्फ उसकी व्यथा को समझते हुए अजहर इस्लाम ने तत्काल मदद का हाथ बढ़ाया और घायल युवक के इलाज की समुचित व्यवस्था करवाई। इस घटना को साझा करते हुए अजहर इस्लाम, पूर्व एनडीए प्रत्याशी (पाकुड़ विधानसभा), ने कहा मेरे लिए राजनीति सिर्फ़ सत्ता की कुर्सी का रास्ता नहीं, बल्कि ज़रूरतमंदों का सहारा बनने का एक जरिया है। हमारा लक्ष्य है कि हर ग़रीब और बेसहारा व्यक्ति को बिना भेदभाव और बिना देरी के न्याय और मदद मिले। उनकी इस पहल ने न केवल एक मां के बेटे की जान बचाई, बल्कि यह भी दिखाया कि जब संवेदनशीलता और सेवा भाव किसी जनप्रतिनिधि के मूल में हो, तो राजनीति समाज का असली सहारा बन सकती है।

