Search
Close this search box.

एक राज्य एक नीति पर सरकार कार्य करे:राज कुमार यादव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड साहिबगंज संवाददाता साहिबगंज।झारखंड मजदूर संघ (प्रजातांत्रिक) साहिबगंज का जिला स्तरीय एवं संगठनात्मक बैठक बुधवार को जिला अध्यक्ष मिथुन कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई।इस बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय महामंत्री राज कुमार यादव उपस्थित रहे। इस दौरान एक राज्य एक नीति पर राज्य सरकार की काम कार्य पर विस्तार से समीक्षा की गई। केंद्रीय अध्यक्ष राज कुमार यादव ने बताया कि एक राज्य एक नीति पर सरकार को काम करनी चाहिए। यहां वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन योजना के लाभुक को भी मईया योजना के समरूप 2500 रुपए मिलना चाहिए। बताया कि सरकारी विद्यालय में शिक्षकों का पदस्थापन मानक समरूप के अनुसार किया जाय,ताकि बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के तहत मजदूरों का मजदूरी मिले।इसका सरकार शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें।कहा मनरेगा योजना के तहत यहां के मजदूरों को काम नहीं मिलता है। जिसके कारण यहां के प्रवासी मजदूर अन्य जगह पलायन करने के लिए विवश होना पड़ता है। यदि सरकार इन सभी मांगों पर ध्यान आकृष्ट नहीं करती है है तो मजदूर संघ के बैनर तले समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन की जाएगी। मौके पर फूल कुमारी देवी, मोनिका देवी ,दिव्या हांसदा, जीवन घोष, उदय कुमार मंडल, बाबूराम साह, मनोज सोरेन, मो हफीजुल विश्वास, मो अब्दुल कयूम, सुनील कुमार गुप्ता, मो इमाम विश्वास, मो आजम अली, पौलस गुरुजी टुडू सहित अन्य मौजूद थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि