Search
Close this search box.

एनएचआई व एसडीओ के साथ जल जमाव की समस्या का विधायक ने लिया जायजा, बरसात से पूर्व राजमहल – उधवा सड़क किनारे जल निकासी का होगा स्थाई समाधान – विधायक.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मो हुमायून कबीर उधवा संवाददाता जागता झारखंड राजमहल फुलवरिया चौक से उधवा चौक के बीच एनएचआई सड़क के किनारे हो रहा है जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए एनएचआई के पदाधिकारी , अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो, सीओ जयंत तिवारी के साथ राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने स्थलों का जायजा लिया. बीते दिनों हुई बारिश में उधवा चौक के आसपास जल जमा होने से कई घरों में पानी प्रवेश कर गया था जिससे लोगों की आम जनजीवन प्रभावित हो गई थी. जल निकासी की स्थाई समाधान को लेकर पदाधिकारी को विधायक ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. अभियंताओं की टीम ने जल निकासी का व्यवस्था पर तकनीकी सुझाव दिया. विधायक ने कहा कि लोगों का आम जनजीवन जल जमाव के कारण नहीं प्रभावित हो इसका ध्यान रखते हुए बरसात से पूर्व समाधान निकाले. वहीं मुख्य सड़क के किनारे विद्युतीकरण से जुड़ी समस्या पर भी विभागीय अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि इसका त्वरित समाधान हो. मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड एवं पंचायत के पदाधिकारी व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि