एनडीए की जीत जनता की जीत है- भाजपा जिलाध्यक्ष

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


प्रीतम चक्रवर्ती,ब्यूरो,जागता झारखंड,कटिहार(बिहार)

महाराष्ट्र में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज कर एवं बिहार की चार विधानसभा सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज पर प्रचंड जीत दर्ज करने के उपलक्ष्य में आज भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज राय के नेतृत्व में कटिहार शहर के शहीद चौक पर भारतीय जनता पार्टी ने जश्न मनाया । इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बड़ी संख्या में भाजपा एनडीए कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर पूर्ण उत्साह से जीत का जश्न मनाया एवम इस मौके पर उन्होने कहा कि यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि बिहार में कार्यकर्ताओं की मेहनत और एनडीए की प्रभावशाली नीतियां रंग लाईं। महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत और बिहार की चारों सीट पर क्लीन स्वीप कर भाजपा एनडीए ने आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 में ज्यादा से ज्यादा सीटे जीतने का कार्य करेगी । जिलाध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने यह साबित कर दिया की जनता बिहार में विकास को और प्रधानमंत्री रेंद्र मोदी के विश्वास पर अपना मतदान कर भाजपा एनडीए को मजबूत करने का कार्य किया है। जिलाध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि बिहार के उपचुनाव में चार में तीन सीट पर राजद के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे भाजपा एनडीए के कार्यकर्ताओं ने शानदार प्रदर्शन किया और जनता ने भारी मतदान कर चारों विधानसभा सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने का कार्य किया है। इस अवसर पर उपस्थित पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, भाजपा जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव, सौरभ कुमार मालाकार, जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश गुड्डू, रंजन झा, गोविंद अधिकारी, शांति जायसवाल,महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री सीमा झा, बब्बन झा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गौरव पासवान, महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना झा, नगर अध्यक्ष उमेश पासवान, शेखर जयसवाल , छाया तिवारी, भास्कर सिंह, बिट्टू घोष, विजय सिंह, राम यादव ,शंभू सिंह, जेक्शन यादव, अभिषेक सिंह , अंकित मालाकार सहित बड़ी संख्या में जिला एवं नगर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी मनाते हुए आपस में मिठाई और आतिशबाजी कर जश्न मनाया।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool