जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा (दुमका)ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के पराक्रम को सम्मान देने के लिए भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओ ने तिरंगा यात्रा निकाली। भाजपा मंडल अध्यक्ष तरुण नंदी एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष विकाश भगत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिकारीपाड़ा हनुमान मंदिर से लेकर दुर्गा मंदिर तक तिरंगा यात्रा निकालकर सेना के शौर्य को सलाम किया। विकाश भगत ने बताया हमारी भारतीय सेनानी आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया उनके मिसाइल एवं ड्रोन को हवा में ही मार गिराया भारतीय सेना का शौर्य और बलिदान हर नागरिक के लिए गर्व का विषय है। ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाई से साबित होता है कि हमारी सीमाएं सुरक्षित हाथों में हैं। सभी कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम, भारतीय सेना जिंदाबाद, नारे लगाये साथी ही पाकिस्तान के विरोध में पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी नारे लगाए इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा अध्यक्ष हेमंत साहा, सूरज कुमार पाल, धीरज रजक, जयदेव गोस्वामी, अभिजीत दियासी, सुमित सिंह, दिवाकर भगत, लक्ष्मण भगत, अंजन दियासी, चंदन दास, वीरेंद्र भगत, सुंदर ठाकुर, नानी गोपाल पाल, डेनियल किस्कू,पलटू मंडल, कालीचरण साहा, इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।
